अब आधार कार्ड का दिखेगा नया अवतार


मुंबई : मौजूदा समय में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। पहोले यह एक कागज का कार्ड होता था लेकिन, अब आपका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह होगा। अब यह एक नये अवतार में दिखने लगेगा। अब इसे रखने के लिए अलग से लैमिनेट नहीं कराना पड़ेगा। आधार बनाने वाली संस्था न्प्क्।प् ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड को च्टब् कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर लिखा, ’आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।’ आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं,  इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है। अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं। वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा। नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं। यहां ’डल ।ंकींत’ सेक्शन में जाकर ’व्तकमत ।ंकींत च्टब् ब्ंतक’ पर क्लिक करें। इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (म्प्क्) डालें। अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए घ्ैमदक व्ज्च् पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें। अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा। इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी। पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा। पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा। इसके अलाव आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए सीधे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हें।