मुंबईः क्या मुंबई में पावर कट के पीछे किसी की साजिश थी? महाराष्ट्र सरकार इस ऐंगल से भी मामले की जांच करवा रही है। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बुधवार को कहा कि साजिश या उपकरणों के साथ छेड़छाड़ की बात से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मुंबई में ऐसा होना काफी हैरत की बात थी और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित एक जांच समिति एक सप्ताह में अपनी अंतरिम रिपोर्ट देगी और इसकी सिफारिशों को लागू किया जाएगा।
मुंबई पावर कट के पीछे कोई साजिश थी? शक होने पर जांच करवा रही उद्धव सरकार