कल्याण(कलीम शेख) : कल्याण शहर के नांदिवली काका का ढाबा परिसर के नवरत्न अपार्टमेंट्स के सामने कचरे का ढेर लगा हुआ है उक्त परिसर के निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत मनपा में की है लेकिन यह कचरा जस का तस है मनपा की घंटा गाड़ी आती है सामने कचरे का ढेर को देखने के बाद भी अनदेखा कर सीधा निकल जाती है जिससे लोगों को काफी परेशानी सहनी पड़ रही है एक तरफ जहां कोरोनावायरस के कारण लोगों को अपना परिसर साफ सुथरा रखने का संदेश दिया जाता है तो दूसरी और मनपा प्रशासन लोगों को सहयोग ना करते हुए अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है जिससे लोगों में मनपा प्रशासन के विरुद्ध भारी रोष व्याप्त है
नवरत्न अपार्टमेंट्स के सामने कचरे का ढेर लगा पड़ा